
बलियापुर में तुलसी कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : बलियापुर में बुधवार को आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन तुलसी कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
तुलसी कलश यात्रा बलियापुर हटिया प्रांगण स्थित बजरंगबली मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा ने बलियापुर बाजार की प्रमुख सड़कों और आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद श्रद्धालु राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज के सान्निध्य में विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना की गई।
भक्तिमय माहौल में शामिल हुए क्षेत्रीय गणमान्य लोग
तुलसी कलश यात्रा में क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इनमें भाजपा नेत्री तारा देवी, उप प्रमुख आशा देवी, घनश्याम ग्रोवर, मुखिया विजय गोराय, शैलेंद्र मंडल, मनीष अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, रवींद्र वर्मा, जगन्नाथ दास, बंशीधर पाल, सुबल गोराय और गोही राम पाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आठ दिनों तक प्रतिदिन प्रवचन दिया जाएगा। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, भक्त प्रह्लाद की कथा, गोवर्धन पूजा, रासलीला और श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।
इस अवसर पर भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजनों पर झूमते हुए आस्था प्रकट की। आयोजकों ने बताया कि कथा का समापन हवन एवं भंडारे के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।