























































बलियापुर में स्कूली वैन व स्कूटी में टक्कर

एक की मौत, छह जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर-सिंदरी सड़क मार्ग में बलियापुर थाना क्षेत्र के बीबीएम कॉलेज के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए हैं। यह घटना उस समय घटी जब डीनोबिली स्कूल सिंदरी से बच्चा लेकर बलियापुर लौट रहा मारुति वैन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दिया। घटना के बाद असंतुलित होकर मारुति वैन एक खेत में जा गिरा। घटना में स्कूटी चालक सन्नी ओझा (25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी मां रूबी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक चासनाला केके गेट टीना धौड़ा का निवासी था। इस घटना में वैन चालक पकंज महतो, छात्र रूहीका ठाकुर, अंकित राज, स्वामी रूद्र दास, आणवी कुमारी जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज हेतु बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी रूबी देवी, मारुति चालक पंकज महतो तथा छात्र रूहीका ठाकुर को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन व स्कूटी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन के चालक तेज गति से बीबीएम कॉलेज के पास उनके आगे चल रहा एक अन्य मारुति वैन को ओवरटेक कर आगे निकल गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा स्कूटी सवार को जोरदार धक्का मार दिया। मारुति वाहन ने स्कूटी को घसीटते हुए करीब 50 फीट दूर ले गया। मारुति वैन सड़क के बाई और खेत में जा गिरा और चालक अपने ड्राइविंग सीट में फंस गया। लोगों ने घायल मारुति चालक एवं बच्चों को हॉस्पिटल भेजवाने का काम किया। मारुति में कुल एक दर्जन बच्चे सवार थे। अन्य बच्चों को लोगों ने टेंपो और टोटो में बैठा कर घर भेजवाने की व्यवस्था की।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि रोहित कुमार महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, अनवर अली खान, विश्वजीत मुखर्जी, गिरधारी लाल अग्रवाल आदि बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। समाचार लिखे जाने तक बलियापुर पुलिस मृतक के परिजनों के थाने आने का इंतजार कर रही है।



