
बलियापुर में श्रीमद् भागवत कथा: प्रवचन सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के पांचवें दिन रविवार की शाम कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास जी महाराज के प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अपने प्रवचन में कथा व्यास हरिदास जी ने कहा कि “श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना सौभाग्य की बात है।” उन्होंने कहा कि जिस घर में पति-पत्नी, माता-पिता और भगवान की आज्ञा का पालन होता है, वहां हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।
कथा व्यास ने आगे कहा, “जहां संत हैं, वहां बसंत है और जहां बसंत है, वहां दुखों का अंत है।” उनके प्रवचनों को सुनकर श्रोता भक्ति में झूमते रहे और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में बलियापुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान मिठू सरिया, गिरधारी लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शैलेंद्र मंडल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
श्रीमद् भागवत कथा के इस आयोजन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं और कथा के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।