बलियापुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Advertisements

बलियापुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार की शाम भक्तिमय माहौल में हुआ। कथा व्यास श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी।

कार्यक्रम की शुरुआत भागवत आरती एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। कथा व्यास महाराज जी ने भागवत महात्म्य का सुंदर और विस्तृत वर्णन कर भक्तों को अध्यात्मिक ज्ञान से सराबोर कर दिया।

अपने प्रवचन में महाराज जी ने कहा कि “संसार में जितने रिश्ते हैं, उन्हें प्रेमपूर्वक निभाना चाहिए।” ठीक उसी तरह भगवान से भी प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता बनाकर उनकी भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने भक्तों को “बंसी वाले तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सब कुछ दिया” भजन सुनाकर सभी को झूमने और भक्ति रस में डूबने को विवश कर दिया।

महाराज जी ने कहा कि चित को एकाग्र कर जो भागवत कथा सुनी जाती है, वह मनवांछित फल प्रदान करती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे पूर्ण भक्ति भाव से कथा श्रवण करें और अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को अपनाएं।

समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भागवत समिति बलियापुर के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मौके पर समिति के मिठू सरिया, घनश्याम ग्रोवर, शैलेंद्र मंडल, मुखिया विजय गोराय, नीरज अग्रवाल, सुदाम कुंभकार, रवींद्र वर्मा, भागवत कुंभकार, सुबल गोराय समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

आठ दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top