

























































बलियापुर में पत्रकार के घर का रास्ता अवरुद्ध, परिवार दो दिनों से कैद

डीजे न्यूज बलियापुर धनबाद : धनबाद जिले के बलियापुर में पत्रकार सुरेंद्र महतो के घर का दरवाजा मिट्टी, मलवा और झाड़ियों से अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण उनका परिवार पिछले दो दिनों से घर में कैद है। बावजूद इसके, पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे इलाके में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार, होली के दिन शुक्रवार सुबह 8:00 बजे, उनके पड़ोसी संतोष महतो, पवन महतो, सपन महतो, मदन महतो एवं उनके परिवार की महिलाओं ने मामूली विवाद को लेकर पत्रकार श्री महतो के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने दरवाजे के सामने मिट्टी, मलवा और झाड़ियां डालकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया, जिससे उनके परिवार के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
इस मामले की शिकायत बलियापुर थाना प्रभारी एवं सिंदरी डीएसपी से की गई थी, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में पत्रकार श्री महतो का परिवार भोजन और आवश्यक जरूरतों से जूझ रहा है।
भाजपा नेताओं ने लिया संज्ञान
मामले की जानकारी मिलने पर धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी समेत कई भाजपा नेता रविवार को पत्रकार महतो के घर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अब भी घर में कैद परिवार
फिलहाल, पत्रकार सुरेंद्र महतो का परिवार घर के भीतर कैद रहने को मजबूर है। स्थानीय लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर अब जनआंदोलन की संभावना भी बनती दिख रही है।



