

बलियापुर में प्रखंड स्तरीय तीन दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): खेलो झारखंड के तहत बलियापुर के खेतटांड़ फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता में छठी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
14 वर्ष आयु वर्ग के 100 मी दौड़ के बालक वर्ग में मुकेश हेंब्रम, अंकित रवानी एवं सूरज बेसरा अव्वल रहे। वही 100 मी बालिका वर्ग की दौड़ में पल्लवी कुमारी, सोनिया कुमारी एवं सुष्मिता कुमारी ने बाजी मारी।
17 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में निकन रजवार, वरुण कुमार रजवार एवं ऋतिक किस्कू चयनित हुए। 100 मी बालिका वर्ग में पायल कुमारी, निशिका कुमारी एवं दिया कुमारी अव्वल रही।
19 वर्ष आयु वर्ग के 100 मीटर बालक वर्ग में एकमात्र विशाल कुमार वहीं बालिका वर्ग में भी प्रिया कुमारी प्रतिभागी बनी।
17 वर्ष आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के नितिन रजवार, जयदीप कुमार महतो एवं राजकुमार गोप चयनित हुए। 200 मी दौड़ में बालिका वर्ग की काजल कुमारी, प्रीति कुमारी एवं भारती कुमारी का चयन हुआ।
19 वर्ष आयु वर्ग के 200 मी बालक वर्ग में विशाल महतो तथा 200 मी बालिका वर्ग में कुसुम कुमारी एकमात्र प्रतिभागी रही। इस प्रकार 19 वर्ष आयु वर्ग के 400 मी बालक वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में एकमात्र राजकुमार गोप तथा बालिका वर्ग में राखी कुमारी एकमात्र प्रतिभागी रही।
छात्र-छात्राओं के प्रखंड स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में उच्चतर कक्षाओं के प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या काफी कम रही।
खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि जयदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, विजय रजक, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, हीरालाल मोदक आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद , आदित्य प्रसाद मिर्धा आदि थे।
