
बलियापुर में खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम अंचल कार्यालय बलियापुर में अंचल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
ओबी डंप के कारण प्रभावित लोगों के लिए सर्वे रिपोर्ट की मांग
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोल्डन पहाड़ी, गोकुल पथ, बिल धोड़ा और सुरूंगा एरिया में किए जा रहे ओबी डंप के कारण वहां रह रहे लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि अविलंब एक सर्वे रिपोर्ट अंचल कार्यालय को सौंपे, जिसमें कितने परिवार उस क्षेत्र में प्रभावित हो रहे हैं, इसकी सूची प्रबंधन को देने का निर्देश दिया गया है।
संयुक्त बैठक का निर्णय
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जल्द ही एक संयुक्त बैठक झरिया और बलियापुर अंचल क्षेत्र की जाएगी, जिसमें सारी समस्याओं को सूचीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जमीन विवाद के मामले जल्द सुलझाने का निर्णय
बैठक में कोल प्रभावित क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में बीसीसीएल लोदना एरिया के समादेष्टा, सीआईएसफ बलियापुर क्षेत्र के अधिकारी, बलियापुर के थाना प्रभारी और अलगडीहा के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।