बलियापुर में कृषक मित्रों की बैठक, कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

Advertisements

बलियापुर में कृषक मित्रों की बैठक, कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कृषक मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने की। इस दौरान कृषि क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और कृषक मित्रों से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गईं।

बैठक में बीज एवं खाद वितरण, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) फॉर्म भरने, मिट्टी जांच, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, कृषि ऋण माफी योजना, सूखा राहत, धान अधिप्राप्ति, कृषि यंत्र वितरण और पशु गणना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

 

सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कृषक मित्रों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में योजनाओं के सही लाभुकों का चयन करें और सभी योजनाओं को धरातल पर लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही किसानों तक पहुंचे, इसके लिए कृषक मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक में सीओ ने यह भी जोर दिया कि सूखा राहत योजना और कृषि ऋण माफी जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि जरूरतमंद किसानों को समय पर राहत मिल सके। साथ ही जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों को जागरूक करने की अपील की गई।

इस अवसर पर कई कृषक मित्र उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top