
बलियापुर में ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर हजारों के आभूषण की चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर के धोखरा स्थित कहालडीह मोड़ पर स्थित शिव गुरु ज्वेलर्स दुकान में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों के आभूषण चोरी कर लिए। दुकानदार दिवाकर पाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे बगल के दुकानदार ने उन्हें मोबाइल से सूचना दी कि उनके दुकान में सेंधमारी हो गई है। सूचना पाकर वह अपने दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान के पीछे दीवार पर दो अलग-अलग जगहों पर सेंधमारी की गई थी।
दुकान से गायब हुआ 5 हजार का आभूषण
दुकानदार दिवाकर पाल ने बताया कि सेंधमारी के दौरान अज्ञात चोर करीब 5 हजार रुपये के चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पाकर बलियापुर थाना के एएसआई नंदकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली।
दुकानदारों में भय का माहौल
सेंधमारी की इस घटना के बाद कहालडीह मोड़ के दुकानदारों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी दुकानदार द्वारा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।