

बलियापुर में जगह-जगह दी गई बापू- शास्त्री को श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को बलियापुर क्षेत्र के कई स्थानों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर देश के इन महापुरुषों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ग ई।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ईदू अंसारी, शेख तालिब, मोहम्मद अजीज अंसारी, अल्ताफ अंसारी, पूर्णिमा दास, सुधीर मांझी, मोहम्मद अजीबुल्लाह अंसारी, शेख फिरोज, आलमनी देवी, सूडन महतो, हारून रशीद आदि थे।
वहीं भीखराजपुर पंचायत भवन एवं सुरंगा पंचायत भवन में मुखिया दिलीप महतो , विजय आदि कालिंदी थे।
भाजपा नेता घनश्याम ग्रोवर के नेतृत्व में बलियापुर में बापू एवं शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।मौके पर गुहीराम पाल, लालमोहन मुखी, सुबल गोराय आदि थे।
