बलियापुर में गुरु गोष्ठी, एमडीएम व ई-विद्या वाहिनी पर मंथन

Advertisements

बलियापुर में गुरु गोष्ठी, एमडीएम व ई-विद्या वाहिनी पर मंथन

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग की मासिक गुरु गोष्ठी व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाध्यापक व विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद ने की। इस दौरान नारायण पंडित और आदित्य मिर्धा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

एमडीएम (मिड-डे मील) योजना की प्रगति और एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) का पुनर्गठन।

ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर विद्यालयों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा

प्रोजेक्ट इंपैक्ट और प्रोजेक्ट रेल के अनुपालन की स्थिति।

 

ई-विद्या वाहिनी में प्रोजेक्ट रेल के तहत प्राप्त अंकों की अपलोडिंग प्रक्रिया।

इको क्लब की गतिविधियों और खेल महोत्सव के आयोजन की योजना

बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर आवश्यक अपडेट समय पर सुनिश्चित करें और मिड-डे मील व अन्य योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखें।

बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को भी साझा किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial