Advertisements

बलियापुर में फिर ढहा कच्चा मकान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही बारिश के कारण बलियापुर के ग्रामीण इलाके में कच्चे घरों के क्षतिग्रस्त एवं धराशायी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को घड़बड़ पंचायत के सिमपाथर गांव के राकेश कर्मकार की मिट्टी एवं खपरैल का कच्चा मकान बारिश के कारण ढह गया। घटना में परिवार के कई सदस्य बाल बाल बच ग ए। वहीं चंदकुइयां गांव की लीला देवी का कच्चा मकान भी बारिश के कारण धराशायी हो गया। क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कच्चे घरों के ध्वस्त होने तथा क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं से लोग सहमें हुए हैं।