
बलियापुर में ईद उल फितर की धूम, मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र में ईद उल फितर का पावन पर्व सोमवार को हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बलियापुर ईदगाह, भीखराजपुर ईदगाह, सिंधियाटांड़, दूधिया, बेड़ानियामतपुर, ब्रह्मांडीहा, सिंदूरपुर, लालाडी, कोड़ाहीर, बाघमारा, राखीतपुर, आमझर, परघा, बैलगड़िया समेत विभिन्न गांवों की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद मिलन समारोह में उमड़ी भीड़, नेताओं ने दी शुभकामनाएं
ईद उल फितर के मौके पर बलियापुर क्षेत्र के एसके कलीम, भीखराजपुर के सदर मो. मुस्ताक आलम, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, प्रो. ए.आर. अंसारी के यहां ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित ईद मिलन समारोह में विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, धरणीधर मंडल, झामुमो नेता महावीर महतो, निर्मल रजवार, ईश्वर मरांडी, शैलेंद्र मंडल, शीतल दत्त, कृष्ण दा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का संदेश दिया।