Advertisements

























































बलियापुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और फुटपाथ को मुक्त कराया गया। सीओ ने बताया कि 50 से अधिक दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आगे भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य बाजार में यातायात को सुचारू रूप से चलाना और अतिक्रमण को रोकना है। इससे दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा।



