
बलियापुर में बुजुर्ग से 50 हजार की ठगी
एसबीआई बैंक से रुपए निकालने के बाद हुई घटना
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपए निकासी कर बलियापुर बाजार पहुंचे दूधिया गांव के 68 वर्षीय देबू रजवार का 50 हजार रुपए से भरा प्लास्टिक का थैला अज्ञात उचक्के ने लेकर फरार हो गया। घटना मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11:00 बजेकी बताई जाती है।
पिता-पुत्री ने की थी रुपए की निकासी
देबू रजवार ने अपनी विवाहिता पुत्री कौशल्या देवी के साथ बलियापुर एसबीआई शाखा पहुंचकर बेटी के खाते से 50 हजार रुपए की निकासी की थी। इसके बाद दोनों पिता-पुत्री बलियापुर बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ सामान खरीदा।
पानी पीने के दौरान हुई ठगी
हटिया मोड़ के पास देबू रजवार ने पानी पीने के लिए प्लास्टिक के थैले को जमीन पर रखा, तभी किसी ने उनके रुपए से भरे थैले को गायब कर दिया। इसके बाद बदहवास स्थिति में उन्होंने अपनी पुत्री को बुलाया और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
देबू रजवार ने इस संबंध में बलियापुर थाना को लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शाखा प्रबंधक ने भी उनकी बैंक खाता को बंद करवा दिया है ताकि किसी के द्वारा उनकी बैंक खाता को छेड़छाड़ न की जा सके।