
बलियापुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा का शुभारंभ, खाता खोलने के लिए उमड़ी भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर बाजार के झरिया रोड पर बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा का उद्घाटन किया गया। शाखा खुलते ही अपना खाता खोलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार, शाम 4:00 बजे तक 50 से अधिक ग्राहकों के खाते खोले जा चुके थे।
शाखा प्रबंधक शशांक गुप्ता ने बताया कि यह बैंक ऑफ बड़ौदा की जमशेदपुर क्षेत्र में 67वीं और धनबाद जिले में 11वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से स्थानीय लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा और वित्तीय लेन-देन में सहूलियत होगी।
उद्घाटन समारोह में बलियापुर के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार सिंह, वीडियो प्रभाष चंद्र दास, बैंक के क्षेत्र प्रमुख मनीष कुमार सिंह, बलियापुर लायंस क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल, कल्याण कुमार भट्टाचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने बैंक की नई शाखा खुलने पर खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का आश्वासन दिया है।