Advertisements




बलियापुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन से दुकान हटाने की हिदायत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को बलियापुर के सीओ मुरारी नायक तथा थानेदार सत्यजीत कुमार ने संयुक्त रूप से बलियापुर बाजार व आसपास अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। सीओ ने सड़क किनारे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर व्यवसाय चलाने वाले दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी। मालूम हो कि सड़क किनारे जहां-तहां दुकान लगा दिए जाने से बलियापुर बाजार में सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। जाम के चलते वाहनों के साथ-साथ लोगों को काफी दिक्कतें होती है।



