
बलियापुर में अखाड़ा प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर के सिंघियाटांड़ गांव में मोहर्रम के मौके पर बुधवार की रात अखाड़ा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बांदा, चिरुडीह, परासी, जंगलपुर, फतेहपुर, रखितपुर, आमझर, सिंघियाटांड़, बाघमारा समेत करीब एक दर्जन गांव के अखाड़ा दलों ने भाग लिया। इस दौरान अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि उप प्रमुख आशा देवी ने कार्यक्रम की काफी सराहना करते हुए विजेता दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में सिंघियाटांड़ अखाड़ा कमेटी के इदरीश अंसारी, फिरदौस साह, मजीद अंसारी, मसूद अंसारी, अब्दुल अंसारी, अख्तर अंसारी, कासिम अंसारी, सुल्तान अंसारी आदि का योगदान रहा।