Advertisements


बलियापुर की मस्जिदों में रमजान के पहले जुम्मे पर, अमन-चैन की मांगी दुआ
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : रमजान के पाक महीने के पहले जुम्मे के मौके पर शुक्रवार को बलियापुर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाजियों ने इबादत के साथ देश और दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
बलियापुर, सिंघीयाटांड़, बेड़ा, नियामतपुर, दूधिया, बाघमारा, ब्रह्मांडीहा, रखीतपुर, भीखराजपुर, परघा, आमझर, बैलगड़ीया कॉलोनी समेत कई गांवों की मस्जिदों में विशेष तैयारियों के बीच नमाज अदा की गई। मस्जिदों में सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, वहीं जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर में खासा उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
