बलियापुर की खबरें: विधायक चंद्रदेव ने सदन में कहा-नल जल योजना की स्थिति दयनीय, नियमित पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें सरकार

Advertisements

बलियापुर की खबरें: विधायक चंद्रदेव ने सदन में कहा-नल जल योजना की स्थिति दयनीय, नियमित पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें सरकार

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने बलियापुर तथा गोविंदपुर प्रखंड में नल जल योजना की दयनीय स्थिति का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर प्रखंड के सभी पंचायत में जलापूर्ति योजना के तहत लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने विभिन्न गांवों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि योजना के फेज वन एवं फेज 2 के तहत नल जल योजना पूरी तरह फेल हो गया है। लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही गोविंदपुर प्रखंड के सभी 39 पंचायत में भी नल जल योजना की स्थिति ठीक नहीं है। विधायक ने बलियापूर एवं गोविंदपुर प्रखंडों में नल जल योजना के तहत लोगों के घरों में नियमित पानी उपलब्ध करवाने की मांग सरकार से किया है।
——————-
बलियापुर पूर्वी-पश्चिम मंडल भाजपा के अध्यक्ष बने विद्युत व सुनील
बलियापुर: भाजपा ने बलियापुर पूर्वी मंडल के लिए विद्युत चक्रवर्ती तथा सुनील मोदक को बलियापुर पश्चिम का अध्यक्ष मनोनीत किया है। दोनों के मनोनयन पर बलियापुर के भाजपाइयों में हर्ष है। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, आशीष मुखर्जी, गौरांग मंडल आदि ने दोनों को बधाई दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top