























































बलियापुर की खबरें:

टहलने निकली युवती के हाथ से दो बदमाशों ने छीना मोबाइल
लोगों को पीछा करते देख बाइक व मोबाइल छोड़ भागे बदमाश
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर धोखरा के पास गुरुवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने
रूबी कुमारी नामक युवती के हाथ से एंड्राइड मोबाइल छीनकर भाग निकले। युवती टहलने के लिए निकली थी। युवती के द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। लोगों को आता देख कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने बाइक एवं मोबाइल छोड़कर फरार हो गए ।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक एवं मोबाइल को जप्त कर थाना ले आई है। पुलिस ने भुक्तभोगी युवती के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाश की तलाश में जुट गई है। भुक्तभोगी युवती बोकारो के चंद्रपुरा की रहने वाली है और वह कर्माटांड़ कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई है।
——————————–
छात्र व अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
बलियापुर: प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर के 33 छात्र 2026 की मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। इससे नाराज दर्जनाधिक छात्र एवं अभिभावक गुरुवार को विद्यालय पहुंचे। प्रधानाचार्य एसके सिन्हा से काफी सवाल जवाब किया। प्रधानाचार्य ने छात्र एवं अभिभावकों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया। विद्यालय परिसर से बाहर आकर छात्र एवं अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के विरोध में नारे भी लगाए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानाचार्य से बात की, लेकिन हल नहीं निकला।



