

बलियापुर की खबरें:-
स्कूल परिसर में पौधरोपण
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रंगामाटी में शुक्रवार को हर्ल प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा, नारी स्वस्थ परिवार सशक्त एवं पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। विद्यालय परिसर एवं अगल-बगल 100 पौधे लगाए ग ए। छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण पर भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं के बीच सेनेटरी पेड का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी गई । मौके पर हर्ल प्रबंधन के सीनियर मैनेजर आशुतोष चंदन, असिस्टेंट सीनियर मैनेजर मंसुल जैन, नागराज जयेश कुमार आदि थे। प्रधानचार्य राधेश्याम ने स्वागत भाषण दिया। उमेश कुमार सिंह, रूपक पाठक, हरेंद्र प्रसाद, प्रिय कविता आदि थे।
——————————-
इको क्लब की ओर से पौधरोपण
बलियापुर: नया प्राथमिक विद्यालय खेरवाड़ी में शुक्रवार को इको क्लब की ओर से माताओ द्वारा पौधरोपण किया गया। स्कूल प्रांगण में डेढ़ दर्जन से भी अधिक पौधे लगाए ग ए। मौके पर प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार गोप, सीताराम महतो आदि थे।
