

























































बलियापुर की खबरें:प्रशिक्षण के लिए युवाओं ने जमा किया आवेदन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): मिटकॉन मेगा स्किल सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षित बेरोजगारों को कौशल विकास के तहत स्वरोजगार के लिए आयोजित शिविर में कंप्यूटर, एडवांस टाइपिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि के आवेदन प्राप्त किए गए। कंपनी के प्लेसमेंट मैनेजर उदित कुमार ने बताया कि कौशल विकास के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें ट्रेनिंग, रहना, खाना की मुफ्त व्यवस्था होती है। शिविर में करीब एक दर्जन युवाओं ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिए। शिविर में सोनम कुमारी मौजूद थी।
————————-
सड़क दुर्घटना में एक जख्मी
बलियापुर: बलियापुर- गोविंदपुर रोड पर बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बड़ादहा गांव निवासी 28 वर्षीय कल्याण रजवार बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी कल्याण शाम करीब 6:00 बजे गोविंदपुर से बाइक से बलियापुर लौट रहा था।
पांडेडी स्थित हार्डकोक भट्ठा के समीप किसी वाहन ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और जख्मी हो गया। सूचना पाकर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया। घायल बाइक सवार युवक की स्थिति गंभीर बताई जाती है



