



बलियापुर की खबरें:-
नहाय-खाय के साथ जिउतिया पर्व शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर क्षेत्र में जिउतिया का त्यौहार शनिवार से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संजोत के अवसर पर माताओं ने नहाय खाय के साथ पारंपरिक विधि विधान से जिउतिया की पूजा की। रविवार को उपवास के मौके पर माताएं अपनी पुत्र की सलामती हेतु जिउतिया डाल की पूजा करेगी। जितिया पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। पर्व को बलियापुर साप्ताहिक हटिया में खीरा, झींगा, कोहड़ा, बैगन, कोचु आदि सब्जियां काफी महंगी दामों में बिक्री हुई। हटिया में खीरा 160 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी।
————————————————
थानेदार को लाइन हाजिर किया जाना स्वागतयोग्य
बलियापुर: एसएसपी के द्वारा बलियापुर के थाना प्रभारी आशीष भारती को लाइन क्लोज किए जाने की कार्रवाई का सीपीएम के नेता विकास ठाकुर ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी का बलियापुर के आम नागरिकों के प्रति रवैया नकारात्मक रहा। थाना प्रभारी की मौजूदगी में तथा उनके इशारे पर आसनबनी गांव के किसान एवं महिलाओं पर लाठियां चटकी थी।

