



बलियापुर की खबरें:
मुखिया को मातृशोक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): परसबनिया पंचायत के मुखिया व भाकपा माले के युवा नेता राजाराम रजक की माता 82 वर्षीय शांति देवी का निधन शुक्रवार को हो गया। वह 6 पुत्र एवं तीन पुत्रियां समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई है। निधन का समाचार पाकर विधायक चंद्रदेव महतो, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, भाकपा माले के युवा नेता राजू महतो, सपन महतो, रोहित कुमार महतो आदि उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया।
————————
प्रधान शिक्षकों की बैठक में कार्ययोजनाओं पर चर्चा
बलियापुर: बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को उच्च विद्यालय, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय आदि शिक्षण संस्थानों के प्रधान शिक्षकों की मासिक बैठक हुई।
बैठक में ड्रॉप बॉक्स को क्लियर करने, झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती पर कार्यक्रम, रेल परीक्षा , हाउसहोल्ड सर्वे , सावित्रीबाई फुले योजना , एसएमसी अपडेशन आदि पर विस्तार ढंग से चर्चा किया गया।
बैठक में बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, नारायण पंडित, शंकर गोराय, चंद्रशेखर, आदित्य प्रसाद मिर्धा, आदित्य नारायण उपाध्याय, बुधन लाल महतो, विनोद पासवान, संतोष हांसदा, नीता गोराय, कालीपद टुडू, सरिता कालिंदी, हन्नाने अख्तर आदि थे।
