बलियापुर की खबरें:- महिला ने पुलिस से की नाबालिक पुत्र को बरामद करने की फरियाद

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
महिला ने पुलिस से की नाबालिक पुत्र को बरामद करने की फरियाद
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर थाना क्षेत्र के बाघमारा की महिला माना प्रमाणिक ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी तन्नु बाद्दकर के खिलाफ नाबालिक पुत्र अजय प्रमाणिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दी है।
दुर्गापुर की उक्त महिला शादीशुदा एवं एक बच्चे की मां बताई जाती है।
शिकायत में कहा है कि उक्त महिला ने उसे मोबाइल फोन से बार-बार तंग करके तथा झांसा देकर अपने पास दुर्गापुर बुला लिया। जब उनके नाबालिक पुत्र अजय ने घर के किसी व्यक्ति को कुछ कहे बिना चला गया तो उसी दिन शाम को उसका पता लगाने लोग दुर्गापुर पहुंचे। लोगों को तनु नामक उक्त महिला का घर बंद मिला जिससे इन लोगों को तरह-तरह की शंकाएं होने लगी । अजय के परिवार के लोगों का कहना है कि उक्त महिला ने अजय को बुलाकर दुर्गापुर में करीब एक महीना रखा था। तब उनके परिजनों ने दुर्गापुर जाकर उसे घर वापस लाया था। परिजनों का कहना है कि अजय कैटरिंग का काम करता है। इसी दौरान दुर्गापुर की तनु नामक महिला से उनकी मुलाकात हुई और उसके चंगुल में वह फंस गया। अजय की मां माना ने अपने इकलौते पुत्र अजय की बरामदगी हेतु आवश्यक कार्रवाई की मांग बलियापुर के थाना प्रभारी से किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
———–
छात्र संगठन ने प्राचार्य को सौंपा मांगपत्र
बलियापुर: कुड़माली छात्र संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य डॉ केके पाठक से मिला।  प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज में कुड़माली विषय की पढ़ाई पुन  शुरू कराने की मांग से संबंधित मांगपत्र प्राचार्य को सौंपा। छात्र नेताओं का कहना है कि इसके पूर्व कॉलेज में कुड़माली विषय की पढ़ाई होती थी किंतु फिलहाल इसकी पढ़ाई नहीं हो रही है । प्रतिनिधिमंडल में दिवाकर महतो, दिनेश महतो, मुकेश महतो, सीमा बनवार, सुमित महतो आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top