


बलियापुर की खबरें:-
मां काली की पूजन को उमड़ी भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर के विभिन्न इलाकों में काली पूजा एवं दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। काली पूजा के मौके पर सोमवार रात काली मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु देवी काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी। रखितपुर में मेला लगा। सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर के बगल स्थित तालाब से स्नान कर दंडवत मुद्रा में मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना एवं देवी काली की प्रतिमा के दर्शन हेतु रात भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। मंगलवार सुबह मंदिर प्रांगण में बकरे की बलि दी गई। इस पर्व के पारण के मौके पर मंगलवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में स्थापित देवी काली की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।
———————–
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुत्फ
बलियापुर: काली पूजा के मौके पर क्षेत्र के कई गांव में सोमवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाघमारा काली मंदिर प्रांगण में बाउल संगीत एवं निचिंतपुर में झूमर प्रतियोगिता हुई। दर्शकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
———————–
सीमेंट दुकान से 40 हजार की चोरी
बलियापुर: बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ मोड़ के पास स्थित डी रवानी सीमेंट दुकान का एडबेस्टस सीट तोड़कर सोमवार रात चोरों ने करीब 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार विश्वनाथ रवानी के अनुसार रात करीब 10:30 बजे दुकान में लक्ष्मी पूजा कर वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह दुकान में आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो कि एक सप्ताह के अंदर कुसमाटांड़ मोड पर चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व राहुल ज्वेलर्स में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए थे।
