बलियापुर की खबरें:- लखी पूजा की धूम

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
लखी पूजा की धूम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सोमवार को  क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लखी पूजा का आयोजन किया गया। मंदिरों में देवी लखी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। रात को पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा।
———————
परसबनिया में शिक्षक पदस्थापित कराने को विधायक ने डीसी को लिखा पत्र
बलियापुर: सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर बलियापुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परसबनिया में छात्रों के अनुपात में शिक्षक पदस्थापित कराने की मांग की है। उपायुक्त को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि उक्त विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है।  छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 1327 है , जबकि शिक्षकों की संख्या मात्र 10 है। शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय का पठन पाठन काफी प्रभावित होता है। विधायक ने पत्र की प्रति धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया है।
———————-
जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता
बलियापुर: आसनबनी मौजा में सेल कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर सोमवार को बलियापुर के सीओ मुरारी नायक के कार्यालय में वार्ता हुई। त्रिपक्षीय वार्ता में सेल कंपनी के अनुषंगी इकाई केटीएमपीएल के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं रैयत किसानों के प्रतिनिधि मौजूद थे। किसानों ने कहा की जिन किसानों की जमीन का मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है वैसे किसानों की जमीन को चिन्हित कर तत्काल कार्य नहीं किया जाए। जिस पर सहमति बनी। वही वार्ता के दौरान जमीन अधिग्रहण के दौरान बीते जुलाई महीना में किसानों के नष्ट हुए धान के विचड़ों तथा अन्य फसलों की हुई क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति दिए जाने पर भी चर्चा की ग ई। वार्ता में केटीएमपीएल के मैनेजर विजय शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, किसानों के प्रतिनिधिमंडल में सनोत संथाल समाज के सनातन सोरेन, रतीलाल टुडू, ईश्वर मरांडी, निर्मल रजवार, सुदाम रजवार, विजय महतो, अनिल मांझी, कमल मरांडी, अमित महतो, उर्मिला देवी,  फूलमनी देवी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top