


बलियापुर की खबरें:-
करम गीतों से गूंजा बलियापुर
डीजे न्यूज, बलियापुर:
पहाड़पुर शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को कला संस्कृति मंच की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में पहाड़पुर, रखितपुर, कोनारटांड़, पलानी, डांगी प्रधानखंटा समेत दर्जनो गांव की जावा टीमों ने भाग लिया। युवती एवं महिलाओं ने सामूहिक रूप से जावा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी आकर्षक रहा। उद्घाटन भाजपा नेत्री तारा देवी, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया दिलीप महतो, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो आदि ने किया। सफल बनाने में मुक्तेश्वर महतो, रखो हरि महतो, शंकर महतो, निर्मल महतो, सुजान महतो आदि का योगदान रहा।
—————————————
बलियापुर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन
बलियापुर: बलियापुर में सोमवार की देर शाम भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही गणेश मेला का समापन हो गया। प्रतिमा को लेकर गाजेबाजे के साथ लोग जुलूस की शक्ल में निकले। इस दौरान बलियापुर बाजार चौक पर जमकर आतिशबाजी की ग ई।
