

बलियापुर की खबरें:-
करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): बलियापुर- झरिया रोड पर आमझर मोड़ के पास विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से गुरुवार को 32 वर्षीय अमित साहू की मौत हो ग ई। मृतक अमित इंटरप्राइजेज नामक दुकान के संचालक थे। वह दुकान के बाहर चाला बनाने के लिए एक्सटेंशन कार्य कर रहा था। इसी क्रम में वह एचटी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि मृत अमित के हाथ में लोहे का एंगल था। एंगल सड़क किनारे खींची गई एचटी विद्युत तार के संपर्क में आ गया और वह इसकी चपेट में आ गया। घटना के दौरान मृतक के दो भाई भी मौके पर मौजूद बताए जाते हैं। मृतक झरिया का रहने वाला बताया जाता है। बलियापुर पुलिस को समाचार लिखे जाने तक किसी ने कोई सूचना नहीं दिया है।
———–
धनबाद-सिंदरी पैंसेंजर को चालू कराएं रेल प्रशासन
बलियापुर: धनबाद -सिंदरी सवारी गाड़ी का परिचालन नियमित रूप से कराने के लिए सीपीएम के धनबाद जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर ने डीआरएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि लंबे समय से धनबाद सिंदरी पैसेंजर को अगले आदेश तक परिचालन बंद किए जाने की कार्रवाई के बाद सिंदरी एवं बलियापुर क्षेत्र के लोगों को धनबाद आने जाने के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। बताया जाता है कि रेलवे द्वारा मार्शलिंग यार्ड में निर्माण कार्य शुरू किए जाने का हवाला देते हुए अगले आदेश तक सिंदरी धनबाद सवारी गाड़ी के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। विकास ठाकुर ने डीआरएम से सिंदरी -धनबाद पैसेंजर ट्रेन को अविलंब चालू करवाने की मांग किया है।
