

























































बलियापुर की खबरें:

किसानों को दी ग ई खरीफ फसलों की जानकारी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एग्रीकल्चर एंड इनफॉरमेशन सेंटर में कृषि विभाग की ओर से बुधवार को खरीफ फसल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग के पदाधिकारियों ने किसानों को विभिन्न प्रकार के खरीफ फसलों की खेती के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय पासवान, बीटीएम देवेंद्र कुमार, शैलेंन मंडल समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।
———————————-
स्कूल की जमीन मापी कराने का आग्रह
डीजे न्यूज, बलियापुर:
मध्य विद्यालय कुसमाटांड़ के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बलियापुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय की जमीन की मापी करवाने की मांग किया है। पदाधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद ने उनसे विद्यालय की जमीन की मापी एवं सीमांकन का प्रतिवेदन की मांग की है।



