



बलियापुर की खबरें:झरिया-बलियापुर होकर चिरकुंडा तक बस सेवा उपलब्ध कराने की ग्रामीणों ने की मांग

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर, कलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है। ग्रामीणों ने झरिया से भाया बलियापुर होते हुए चिरकुंडा तक दो बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि झरिया से चिरकुंडा तक बस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के यात्रियों को निजी वाहनों से आवागमन करना पड़ता है। जिसके कारण निजी वाहन मालिकों द्वारा मनमानी ढंग से भाड़ा की वसूली की जाती है। कुछ भी कहने पर यात्रियों से वाहन वाले उलझ जाते हैं जिससे काफी परेशानियां होती है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत झरिया से बलियापुर होते हुए चिरकुंडा तक नगर निगम की ओर से दो बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग किया है।
————————-
64 लोगों के आंखों की जांच
बलियापुर: मार्शलिंग यार्ड स्थित कामरेड श्रीपति महतो भवन में शनिवार को जींम्स हॉस्पिटल धनबाद की ओर से मुफ्त मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 64 मरीजों की नेत्र जांच की गई जिसमें 21 मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए । शिविर में डॉक्टर याकूब अंसारी समेत जींम्स हॉस्पिटल के मेडिकल टीम का योगदान रहा।
