

बलियापुर की खबरें:-
एक सप्ताह के बाद जलापूर्ति शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेस 1 से एक सप्ताह से बंद जलापूर्ति मंगलवार को शुरू हो गया। मालूम हो कि योजना के निर्माण के दौरान ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्य के एवज में उन्हें मिलने वाला राशि को संवेदक ने बकाया रख दिया था। काफी दिनों से बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज ठेकेदारों ने शीतलपुर स्थित योजना का वाटर सप्लाई पर रोक लगा दिया था। इधर संवेदक एवं ठेकेदारों के बीच हुए समझौते के बाद जलापूर्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है।
———————————————–
न ए सीएची भवन निर्माण को डीसी को पत्र
बलियापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा गया है कि बलियापुर सीएचसी भवन की स्थिति काफी जर्जर है। यहां प्रतिदिन काफी संख्या में मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। वही कर्मचारी भी अनवरत रहते हैं। भवन की जर्जर अवस्था के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नए सीएचसी भवन निर्माण की मांग किया है।
