



बलियापुर की खबरें: दिव्यांगजनों की हुई जांच

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को अलीमको टीम के द्वारा दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अपने-अपने आवेदन दिए। शिविर में मौजूद डॉ दीपक कुमार मंडल ने बताया कि जांच के पश्चात सभी दिव्यांग जनों को उपकरण उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में जीके सिंह, रितेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, शैलेंद्र, बीपीआरओ मोहम्मद आलम आदि थे।
————————–
प्रधानखंटा स्टेशन पर भटकता मिला विदेशी
आरपीएफ ने पुलिस को सौंपा
बलियापुर: प्रधानखंटा स्टेशन के अगल-बगल संदेहात्मक स्थिति में मंडरा रहा अर्जेंटीना के 65 वर्षीय व्यक्ति को आरपीएफ ने पकड़कर बलियापुर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने उक्त विदेशी व्यक्ति से बारीकी से पूछताछ की। वह कोलकाता से ट्रेन से गुजरने के क्रम में प्रधानखंटा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर उतर गया और भटकता रहा। उनके पास पासपोर्ट एवं वीजा भी मिला जो 5 साल का था। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गिलोरिमू अगस्तो डेगुर्णिका बताया। पूछताछ के बाद उन्हें धनबाद ले जाया गया है।
———————–
सड़क हादसे में एक की मौत, दो जख्मी
बलियापुर: आमझर गांव के 20 वर्षीय विलास गोप की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद गांव में मातम छा गया है। शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजन दहाड़ मार मार कर रो रहे थे। मृतक गांव के स्वर्गीय मंटू गोप एवं माता नैना देवी का पुत्र था। मृतक अपने दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। बताया जाता है कि शुक्रवार आधी रात को वह बाइक से बलियापुर लौट रहा था। इस क्रम में बलियापुर पतलाबारी रोड पर गुलियारडी के पास उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी और भाग गया। घटना में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए । लोगों ने तीनों घायलों को इलाज हेतु शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा, जहां इलाज के दौरान बिलास गोप की मौत हो गई। घायल दोनों युवक मृतक के मैमेरा भाई बताया जाता है। दोनों घायल युवक बलियापुर क्षेत्र के कारीटांड़ गांव का रहने वाला बताया जाता है।
