बलियापुर की खबरें:- धोखरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण, मिली स्वीकृति

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
धोखरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण, मिली स्वीकृति

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):धोखरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति मिलने से गांव के लोगों में हर्ष है। मालूम हो कि सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने बीते जून महीना में उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर 6 हजार की आबादी वाले धोखरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की अनुशंसा किया था। विधायक ने कहा की केंद्र निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है । इसके लिए गांव के लोगों ने विधायक को बधाई दी है।
—————
संतोष के जिलाध्यक्ष बनने पर बलियापुर में हर्ष
बलियापुर: संतोष कुमार सिंह को पुनः कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बलियापुर के कांग्रेसियों में हर्ष है। प्रखंड अध्यक्ष ईदु अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, सुरेश रवानी, श्यामलाल महतो , शेख तालिब आदि ने जिलाध्यक्ष को बधाई दिया है।
——————-
बाइक से गिरकर युवक जख्मी
बलियापुर: हीरक रोड पर धोखरा के पास  बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर कर जख्मी हो गया। उसे उठाकर इलाज हेतु धनबाद ले जाया गया है। घायल युवक कर्माटांड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी का रहने वाला बताया जाता है । उसके नाम का पता नहीं चल सका है। वह बलियापुर की ओर तेज गति से आ रहा था।
—————–
इस्लामडीह ने रखितपुर को हराया
बलियापुर: रखितपुर में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रविवार को एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन भीखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोहेल स्पोर्टिंग क्लब इस्लामडीह की टीम ने जहांगीर स्पोर्टिंग क्लब रखीतपुर को एक -शून्य से  पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जेएलकेएम के रमजान अंसारी, अत्ताउल अंसारी आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर विष्णु महतो, सफीक अंसारी, बिलाल अंसारी, जहांगीर अंसारी, छोटू अंसारी, रजाउल अंसारी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top