



बलियापुर की खबरें: बाइक चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बेड़ा नियामतपुर गांव के इमरान खान की बाइक चोरी हो गई। भुक्तभोगी ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने मेला प्रांगण में बाइक को खड़ी कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————
बलियापुर के दो दुकानों में चोरी

बलियापुर: बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल मोड़ के पास बुधवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं एक दुकान में चोरी करने में असफल रहा। जानकारी के अनुसार परी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गए और करीब 35000 के चांदी का आभूषण चोरी कर लिया। बगल स्थित गौतम चंद्र के सीमेंट दुकान का ताला तोड़कर करीब 3000 रुपए चोरों ने चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने दुकान के बाहर लगा दो सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मालूम हो की तीन दिन पूर्व इसी मोड़ पर भूतनाथ पान दुकान का एडबेस्टस का छप्पर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बुधवार की रात गौतम चंद्र का सीमेंट दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया। इस तरह बार-बार घटना चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में भारी रोष है। इस संबंध में बलियापुर थाना में लिखित शिकायत किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
