बलियापुर की खबरें: आंदोलन की बनी रणनीति

Advertisements

बलियापुर की खबरें:
आंदोलन की बनी रणनीति

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): पलानी में सोमवार को भू वापसी संघर्ष समिति की बैठक सुभाष सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में एमओसीपी परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई ग्रामीणों की भूमि की वापसी हेतु आंदोलन की रणनीति पर चर्चा किया गया। आंदोलन से पहले उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी।
मौके पर लखीराम रवानी, जयराम मंडल, गोपाल माथुर, लालमोहन रवानी, डालू महतो, अशोक कुमार सिंह, शेखर महतो, अर्जुन रवानी आदि थे।
———————-

स्थापना दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा
बलियापुर: भीखराजपुर पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम पंचायत समिति की बैठक मुखिया दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई । बैठक में झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया। प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा के माध्यम से नई योजनाओं का नामकरण, जॉब कार्ड वितरण आदि पर चर्चा किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी, नरेश चौधरी, रोजगार सेवक समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top