























































बलियापुर की खबरें:-
वित्तीय व डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर पूर्वी पंचायत के डागेपाड़ा में बुधवार को बलियापुर पश्चिम पैक्स का वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नाबार्ड के वित्तीय समावेशी निधि के तहत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धनबाद की ओर से आयोजित किया गया था। शिविर में प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक धनबाद के अभिषेक कुमार, बलियापुर कोऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास अमर, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार महतो, प्रबंधक रंजीत महतो, स्वप्न महतो आदि थे।
——————————
बलियापुर के विभिन्न गांवों में सोहराय पर्व की धूम
बलियापुर: बलियापुर क्षेत्र के दर्जनाधिक गांव में सोहराय पर्व की धूम शुरू हो गई है। बुधवार को दाड़दाहा, खैरबनी, मोको, दूधिया, हुचुकटांड़, खारिकाबाद, सिमपत्थर, घोघाबाद, बिरसिंहपुर, गुल्लीटांड़, शीतलपुर, बालीचीरका आदि गांव में सोहराय पर्व को लेकर संथाल आदिवासियों में काफी उत्साह है। इस पर्व के शुभारंभ के मौके पर पारंपरिक विधि विधान के साथ गोट पूजा की गई ।



