बलियापुर की खबरें:- 55 वर्षीय विधवा ने थाना में दी शिकायत

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
55 वर्षीय विधवा ने थाना में दी शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह में डायन बिसाही कहकर
55 वर्षीय विधवा बिजली देवी को प्रताड़ित करने तथा जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत महिला ने थाना में गांव के ही लबेश्वर किस्कू एवं उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि उक्त व्यक्ति ने अपने घर के छत से रात भर उन्हें डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए भद्दी भद्दी गालियां देता रहा। सुबह लाठी डंडा के साथ पीटने के लिए उसे खोज रहा था। इस दौरान डर के मारे वह दूसरे टोला स्थित एक रिश्तेदार के यहां छिपी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
——————————————–
दो जख्मी
बलियापुर: हीरक रोड पर पहाड़पुर के पास बुधवार की शाम सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा।  जिससे बाइक सवार काजल गोराय एवं बाइक के पीछे बैठी जया गोराय जख्मी हो ग ए। दोनों घायलों का इलाज बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया।
———————————————
दुर्गपूजा की तैयारियों को ले बैठक
बलियापुर: धोखरा स्थित कांगलाटाड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक बुधवार की शाम हुई। बैठक में पूजनोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर अमोद कुमार बाउरी, तिलकधारी महतो, जादू महतो आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top