



बलियापुर की खबरें:
कर्माटांड में आभूषण दुकान से लाखों के जेवर चोरी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ हटिया परिसर के बगल स्थित न्यू श्री बालाजी ज्वैलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने रविवार रात लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर सोमवार को पुलिस पहुंची और तहकीकात की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगालने में जुटी हुई है। दुकान संचालक दीपक वर्मा ने बताया कि करीब एक लाख रुपये के आभूषण चोरी हुई है। चोरों ने अलमीरा तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस कारण अलमीरा में रखे कीमती आभूषण चोरी होने से बच गया। जानकारी के अनुसार दुकान किराए के भवन में संचालित है। भवन का मालिक कहीं गया हुआ है। रविवार आधी रात के बाद अज्ञात चोरों में भवन के प्रवेश द्वार में लगा ग्रिल गेट का ताला तोड़कर घर की गली में घुसा। फिर दुकान के पीछे स्थित शटर को तोड़कर चोर अंदर घुस गए । इस दौरान दुकान के अंदर एक और गेट को चोरों ने तोड़कर चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर ले गए ।
—————————-
आर्केस्ट्रा देखने जुटी भीड़
बलियापुर : बलियापुर में चल रहे विनोद मेला में रविवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी। धनबाद के दीपक म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत एवं डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेम महतो ने किया। मौके पर उमेश साहू, पंचानन साहू, सागर, विजय महतो आदि थे।
