

बलियापुर की खबरें:
भाजपा नेता के पुत्री का निधन, शोक
डीजे न्यूज, बलियापुर:
धनबाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविश्वर मरांडी की 13 वर्षीय पुत्री रीमा मरांडी का मंगलवार को निधन हो गया। निधन की सूचना पाकर भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ ग ई। भाजपा नेत्री तारा देवी सांवलापुर स्थित रविश्वर मरांडी के आवास पहुंची और शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। भाजपा नेता की दिवंगत पुत्री रीमा लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, आशीष मुखर्जी आदि ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
—————————-
बलियापुर में गणेशोत्सव की तैयारी पूरी
बलियापुर: बलियापुर में बुधवार से शुरू हो रहे गणेश पूजा की तैयारी शक्ति क्लब बलियापुर की ओर से पूरी कर ली गई है। मालूम हो की पिछले कई वर्षों से बलियापुर हटिया परिसर में शक्ति क्लब की ओर से गणेश पूजा आयोजित किया जाता है। पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने में क्लब के अध्यक्ष रुपेश पाल, प्रेमचंद पाल, मोहन स्वर्णकार, मदन दास, लक्ष्मी लाइट, बंशीधर पाल, जगन्नाथ दास, मोहन गोराय आदि काफी सक्रिय है।
