बलियापुर की खबरें:-

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी से शिवपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार की शाम कार ने बाइक को धक्का मार दी। घटना में बाइक सवार 30  वर्षीय गणेश टुडू एवं पीछे बैठी एक बच्ची जख्मी हो गये। लोगों ने दोनों को इलाज के लिए धनबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जख्मी गणेश टुडू सालवीसाल का रहने वाला है। वह बाइक से अपने घर जा रहा था की विपरीत दिशा से आ रही कार ने खरिकाबाद के पास उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पाकर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं कार को जब्त कर थाना ले आई है। पुलिस ने कार चालक को भी हिरासत में लिया है।
————————————

कुलपति से मिले विधायक चंद्रदेव, पीजी की पढ़ाई का मामला उठाया
बलियापुर: पीजी की पढ़ाई के मुद्दे को लेकर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने मंगलवार को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह एवं कुलसचिव डॉक्टर राधानाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। विधायक ने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर एवं सिंदरी कॉलेज सिंदरी में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू कराने का मामला उठाया।  कुलपति ने मामले पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉक्टर कौशल कुमार, डॉक्टर पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर डीके सिंह, रोहित कुमार महतो, छात्र नेता चंदन भूमिहार आदि थे।
————————–
यूजीसी कानून के विरोध में उतरे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष

बलियापुर: केंद्र सरकार द्वारा देश के शिक्षण संस्थानों में यूजीसी कानून लागू करने की घोषणा किए जाने का बलियापुर के भाजपाइयों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी ने विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार के यूजीसी कानून का विरोध करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में यूजीसी जैसे कानून लाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है, जबकि भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा है। उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है कि भाजपा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को भूला चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार के यूजीसी कानून के विरोध में भाजपा से त्यागपत्र देने की घोषणा किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top