
बलियापुर के युवा प्रवासी मजदूर की कर्नाटक में ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र के मोको गांव स्थित चेलाडंगा निवासी 32 वर्षीय ज्योति लाल टुडू की कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वह कर्नाटक के होसपेट जिला के कुलीगी थाना अंतर्गत एसएसपी प्राइवेट लिमिटेड में हाई टेंशन लाइन के लिए पोल गाड़ने का काम कर रहा था।
हादसे की जानकारी
मृतक अपने गांव के मंगल टुडू, छोटू टुडू, निमाईलाल टुडू, देवेंद्र मुर्मू आदि के साथ काम करने गया था। मंगलवार को कार्य स्थल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर मजदूर आवास लौट रहा था, तभी रास्ते में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार आधा दर्जन से भी अधिक मजदूर घायल हो गए, जबकि ज्योति लाल टुडू ट्रैक्टर के ट्रॉली से दब गए और उनकी मौत हो गई।
शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम मृतक मजदूर का शव बलियापुर के लिए रवाना हो गई। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी कविता टुडू, 11 वर्षीय पुत्र सूरज टुडू एवं 7 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मृतक के निधन की खबर सुनकर मातम छा गया है।