

बलियापुर के विभिन्न गांवों में करमा पर्व शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को परंपरागत जावा डाली स्थापित करने के साथ ही झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व करमा की धूम शुरू हो गई है। बालिकाए विभिन्न टोलियो में सामूहिक रूप से अपने नजदीकी जलाशयों के किनारे जाकर बांस की डाली (टोकरी) में बालू भरने के पश्चात विधि विधान के साथ जावा गीत गाते हुए डाली पर रखें बालू में मूंग, कूलथी आदि बीजो से जावा किया। तत्पश्चात स्थापित जावा डाली को अपने घरों में लाकर बालिकाएं हर दिन सुबह- शाम करमा अखाड़े पर जावा डाली को रख जावा गीत गाते हुए जावा बेढ़हा (नृत्य गीत) आयोजित करेगी। यह दौर करमा पर्व के दिन तक चलता रहेगा। मालूम हो कि भादो महीना के शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर भाई-बहन का अटूट स्नेह का प्रतीक करमा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
