Advertisements

बलियापुर के सीओ बने मुरारी नायक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर के नए अंचल अधिकारी मुरारी नायक ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से अपना कार्यभार लिया। बलियापुर अंचल कार्यालय में हावी बिचौलियाबाद के बारे में पूछे जाने पर नए आंचलधिकारी ने इसे हर संभव रोकने की बातें कहीं। नए सीओ जेपीएससी प्रथम के डिप्टी कलेक्टर है। इसके पूर्व वे बगोदर के अंचल अधिकारी थे।