
बलियापुर के परसबनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की पहल
पंचायत समिति सदस्य रोहित महतो के आवेदन पर चिकित्स प्रभारी ने की अनुशंसा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने धनबाद के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर परसबनिया पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के निर्माण की अनुशंसा की है।
यह कार्रवाई परसबनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो के आवेदन पर की गई है। महतो ने अपने आवेदन में पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इलाज में हो रही परेशानियों को रेखांकित किया था।
इलाज के लिए लंबी दूरी बनी समस्या
पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो ने अपने आवेदन में बताया कि परसबनिया से बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 15 किलोमीटर है, जबकि शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचने के लिए 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस कारण इमरजेंसी स्थिति में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलियापुर ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से ग्रामीणों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी और इलाज में हो रही समस्याओं का समाधान होगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग करते हुए कहा कि इससे गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की शीघ्र स्थापना की मांग की है ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकट ही उपलब्ध हो सकें।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भेजी गई अनुशंसा रिपोर्ट के बाद अब जिला प्रशासन से पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की उम्मीद बढ़ गई है।