
बलियापुर के प्रधानखंता में महिला से चैन व लाॅकेट की छिनत ई, कतरास से तीन अपराधी पकड़ाए
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
प्रधानखंता में महिला की गले से सोने का चैन एवं लॉकेट छीन कर भाग रहे तीन अपराधियों में से एक को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े ग ए बदमाश ने अपना नाम गोलू केसरी बताया, जो कतरास के रहने वाला है। गोलू ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कतरास के श्यामडीह मोड़ के पास छापामारी कर सौरभ साहनी उर्फ प्रेम एवं सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने अपराधियों के पास से महिला से छीनी गई गले की चैन एवं लॉकेट भी बरामद कर ली है। सोमवार को पुलिस ने तीनों अपराधियों को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में दिया गया। मालूम हो कि शनिवार को प्रधानखंता स्टेशन पर आसनसोल पैसेंजर से उतरकर भुक्तभोगी महिला अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उन अपराधियों ने उसे घेर कर गले से चैन एवं लॉकेट छीन लिया था।