Advertisements



बलियापुर के निपनिया से स्वीफ्ट कार की चोरी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी संजीत कुमार महतो की मारुति स्वीफ्ट कार सोमवार की रात चोरी हो ग ई। भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहकीकात में जुट ग ई है। भुक्तभोगी संजीत ने बताया कि सोमवार की रात गांव में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर करीब 12:30 बजे अपने घर पहुंचा।  उन्होंने जेएच 10 एजे 3674 नंबर की अपनी स्वीफ्ट कार को अन्य दिनों की भांति घर के दरवाजे के पास खड़ी कर सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब वह घर. से बाहर निकला तो कार गायब थी।  काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कुछ पता नहीं चला।
