
बलियापुर के दोलाबड़ शिव मंदिर में लगा निशुल्क नेत्र शिविर, 50 मरीजों की जांच
11 मोतियाबिंद मरीजों का होगा ऑपरेशन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : जोहार झारखंड फाउंडेशन की ओर से बुधवार को दोलाबड़ शिव मंदिर प्रांगण स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिसमें से 11 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन सभी मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन धनबाद के नयनदीप अस्पताल और केयर नेत्र अस्पताल में किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन प्रमुख आशा देवी ने किया
शिविर का उद्घाटन प्रमुख आशा देवी ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सहायक साबित होगी। ऐसे निशुल्क शिविरों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होती हैं।
मौके पर मौजूद गणमान्य लोग
शिविर में पंचायत समिति सदस्य भोलानाथ महतो, राकेश मलिक, सुशील सेन, अशोक सेन, प्रभास महतो, विश्वजीत महतो और काशीनाथ महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे।
जोहार झारखंड फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। भविष्य में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को समय पर उपचार मिल सके।