Advertisements



बलियापुर का माहौल हुआ भक्तिमय
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): शारदीय नवरात्र के मौके पर बलियापुर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पूजा स्थलों पर देवी आदि शक्ति की प्रतिदिन हो रही आराधना से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय होने लगा है। नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा की तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की ग ई। कर्माटांड़ की मुखिया सुलोचना देवी के घर पर मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा अर्चना के दौरान उनके पति भाजपा के युवा नेता जगदीश रवानी, पुत्र करमु रवानी, पुत्रवधू सरस्वती कुमारी आदि पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। पुजारी राजेंद्र पांडे ने पूजन संपन्न कराया।
